सीजी भास्कर, 01 सितम्बर। राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी बताकर चालान से बचने की कोशिश कर रहा था।
युवक ने पुलिस के सामने नकली आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन जांच में उसकी पोल खुल गई।
चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा
31 अगस्त को रायपुर के चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूटी को रोका गया।
- चालक ने अपना नाम विशाल कुमार (29) बताया।
- स्थायी पता भोपाल का और अस्थायी पता रायपुर का बताया।
- चालान की कार्रवाई शुरू होते ही उसने खुद को IB का असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर बताया।
युवक ने पहचान पत्र दिखाकर पुलिस पर रौब जमाने की कोशिश की।
लेकिन पुलिस को आईडी कार्ड और उसके व्यवहार पर शक हुआ।
जब आईडी की जांच की गई तो वह पूरी तरह फर्जी निकला। इसके बाद आमानाका पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल में बुर्का पहनकर की थी जासूसी
जांच में सामने आया कि यही युवक भोपाल में एक अजीबो गरीब घटना का हिस्सा रह चुका है।
- अक्टूबर 2024 में वह अपने दो दोस्तों के साथ बुर्का पहनकर होने वाले ससुराल गया।
- वहां उसने महिला की आवाज निकालकर अपने ससुर से बात की।
- बुर्के के नीचे पहने जूतों ने उसकी पहचान खोल दी।
इसके बाद मोहल्ले वालों ने तीनों की अर्धनग्न कर बेल्ट और डंडों से पिटाई कर दी थी।
युवक को शक था कि उसके ससुर दूसरी महिलाओं से संबंध रखते हैं और बेटी की शादी के पैसे किसी और पर खर्च कर सकते हैं। इसी वजह से वह जासूसी करने गया था।
सोशल मीडिया पर भी झूठा रौब
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी विशाल ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी कार्ड के साथ तस्वीरें अपलोड की थीं।
उसने अपने प्रोफाइल में खुद को “Ministry of Home Affairs” से जुड़ा हुआ बताया था।
जेल भेजा गया आरोपी
फिलहाल आमानाका पुलिस ने विशाल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी पहचान पत्र रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।