सीजी भास्कर, 29 दिसंबर। फैक्ट्री में क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। क्रेन गिरने से ऑपरेटर जितेंद्र श्रीवास और सोनू राय हजारों टन लोहे में दब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड नामक फैक्ट्री की है।
यह हादसा बीती रात को हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम और पुलिस प्रशासन ने मलबा हटवाया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों और फैक्ट्री के मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें प्रबंधन द्वारा दोनों की मौत की सूचना नहीं दी गई बल्कि साथी कर्मचारियों ने हादसे की सूचना दी। रात 2 बजे तक परिजनों को मृतकों को देखने नहीं दिया गया। देर रात तक मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मलबा हटाने में जुटी रही।
सीएसपी अमन झा ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ यह जांच का विषय है। दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सिलतरा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बालेश्वर लहरे ने बताया कि रात 12 से 12:30 बजे के आस-पास यह घटना हुई। प्लांट में हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर हमारी टीम पहुंची। राहत बचाव कार्य शुरू किया। हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है। क्रेन में गर्म लोहे के लावे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा था। ट्रांसफर का काम चल ही रहा था, तभी क्रेन टूट कर जमीन पर गिर गई। दोनों क्रेन ऑपरेटर गर्म लावे की चपेट में आ गए। प्रबंधन से पूछताछ कर हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल की जा रही है।