सीजी भास्कर, 14 जुलाई। मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर लाने वाले तस्करों पर दुर्ग पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। भिलाई के पावर हाऊस क्षेत्र में 4 लाख रूपये के गांजा के साथ बिहार के तीन युवकों को गत दिनों गिरफ्तार करने के बाद आज दो तस्करों से तकरीबन 20 किग्रा गांजा, टाटा ट्रक ओडी-17-एए-5980 एवं 3 मोबाईल दुर्ग पुलिस ने जब्त किया है। दुर्ग एन्टी क्राईम, सायबर यूनिट दुर्ग सहित थाना कुम्हारी की संयुक्त कार्यवाही में यह उपलब्धि मिली है।
आपको बता दें कि नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में नियुक्त टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही है, विशेष सूत्र भी लगाये गये हैं। इस बीच जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर भी नजर है। शहर के प्रवेश एवं निकास के रास्तों पर चेकिंग प्वाईन्ट लगा कर लगातार चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्रमांक ओडी-17-एए-5980 का चालक रविन्द्र भुक्ता अपने वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रख कर बिक्री करने हेतु कुम्हारी से भिलाई की ओर आ रहा है। सूचना पर टीम द्वारा स्टेशन चौक कुम्हारी में नाकाबंदी कर ट्रक का इंतजार किया जा रहा था तभी पता चला कि ट्रक भिलाई की ओर न आकर कुम्हारी से अहिवारा रोड की ओर मुड़ गया है। पुलिस टीम ने पीछा कर वाहन टाटा ट्रक कमांक ओडी-17-एए-5980 को अहिवारा रोड पर महेश इस्पात के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रविन्द्र भुक्ता एवं वाहन में साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गगन आनंद मेहर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर चालक के केबिन में 2 नग सफर बैग जिसमें 5-5 पैकेट में खाकी कलर की टैप से टेपिंग किया हुआ मादक पदार्थ गांजा भरा वजनी करीबन 20 किग्रा कीमती 2 लाख रूपये जब्त कर तस्कर रविन्द्र भुक्ता पिता स्व. बन्धु भुक्ता (50 वर्ष) निवासी ग्राम व थाना पुरना कटक, जिला बौथ, ओड़िशा और गगन आनंद मेहर पिता स्व. पुलस्ती मेहर (42 वर्ष) ग्राम व थाना पुरना कटक जिला बौध ओड़िशा के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कुम्हारी थाना से की जा रही है।