सीजी भास्कर, 10 अगस्त |
रायगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटना ने ग्रामीणों में चिंता और नाराजगी पैदा कर दी है। करीब 15 मिनट के अंदर 3 जर्सी गायों को चोरी कर लिया गया, जिसकी पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने गायों को टाटा सूमो गाड़ी में जबरन ठूंसकर ले जाते हुए देखा गया।
घटना की पूरी जानकारी
जगदीश कुर्रे, जो कि अंबेडकर चौक के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी 3 जर्सी गायें घर के बाहर बंधी थीं। ये गायें रोजाना 3 से 4 किलो दूध देती थीं। शुक्रवार की सुबह जब उन्होंने देखा तो गायें गायब थीं। जांच में पता चला कि उनके साथ दो अन्य ग्रामीण पवन कुर्रे और गणेश मिरी की गायें भी चोरी हो चुकी हैं। खास बात यह है कि पवन की गाय ने हाल ही में एक बछड़े को जन्म दिया था, जो अभी भी घर में बंधा हुआ है।
CCTV फुटेज में वारदात की पुष्टि
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर एक-एक करके गायों को रस्सी से बांधकर गाड़ी में डाल रहे हैं। गाड़ी में जबरन भरी गई गायों को लेकर वे मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद मवेशी पालकों में भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने कापू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इलाके में बढ़ती मवेशी चोरी की घटनाएं
ग्रामीणों ने बताया कि कापू थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले भी भैंस और मवेशी चोरी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। ये चोरी की वारदातें पशुपालकों के लिए गंभीर खतरा बन गई हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच
कापू थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव ने पुष्टि की है कि CCTV फुटेज में चोरी की घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।