सीजी भास्कर, 01 नवंबर। दिवाली की खरीदारी कर घर लौट रहे बाइक सवार दोस्तों की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। यह सड़क दुर्घटना खैरथल-तिजारा में फतेहाबाद गांव के पास कल गुरुवार को हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद का योगेश (20 वर्ष) अपने दोस्त नितेश (21 वर्ष) के साथ बीबीरानी में दीपावली का सामान लेने गया था। लौटते समय सामने से आ रही बाइक से बाइक सवार दोस्तों की टक्कर हो गई। हादसे में योगेश और उसका दोस्त नितेश सहित दूसरी बाइक पर बैठे अन्य दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और चारों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने योगेश, नितेश और दूसरी बाइक पर सवार तेज सिंह (40 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। योगेश और नितेश की गाड़ी से तेज सिंह (40 वर्ष) की बाइक टकराई। तेज सिंह के साथ लिफ्ट लेकर आ रहे कोटकासिम के जाटूवास निवासी मिंटू (38 वर्ष) घायल हुए हैं। मिंटू को रेवाड़ी के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। योगेश, नितेश और तेज सिंह के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। दीपावली पर तीन युवकों की मौत से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।