सीजी भास्कर, 5 अगस्त |
रायपुर/बिलासपुर। आने वाले त्योहारी सीजन से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है। 31 अगस्त से 15 सितंबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि 6 ट्रेनों का रूट बदला गया है और 5 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। इस फैसले से छत्तीसगढ़, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
क्यों लिया गया ये फैसला?
रेलवे ने यह निर्णय बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड पर चौथी रेल लाइन बिछाने के कारण लिया है। यह प्रोजेक्ट उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले इस व्यस्त मार्ग की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
206 किलोमीटर की नई चौथी लाइन
बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक 206 किमी लंबी चौथी लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें से 150 किमी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। रेलवे का कहना है कि यह परियोजना भविष्य में नई ट्रेनों के संचालन, समय पर आगमन-प्रस्थान और बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करेगी।
रायगढ़ स्टेशन को भी जोड़ा जाएगा
इस प्रोजेक्ट के तहत रायगढ़ रेलवे स्टेशन को भी चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा। कार्य के दौरान ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोका जाएगा, लेकिन इसके बाद रेल सेवाएं पहले से ज्यादा प्रभावी होंगी।
यात्रियों के लिए नहीं कोई वैकल्पिक सुविधा
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अभी तक रेलवे की ओर से कैंसिल ट्रेनों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इससे हज़ारों यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ सकती है या वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है।