सीजी भास्कर, 14 अगस्त |
रायगढ़, छत्तीसगढ़।
जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। तीन दिन की विशेष जांच में 10 स्कूल बसों का फिटनेस प्रमाण पत्र अमान्य पाया गया, जिस पर ₹38,000 का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, 2 बसों से ₹55,989 का बकाया टैक्स भी वसूला गया।
तीन दिन चला फिटनेस चेक अभियान
11 से 13 अगस्त के बीच परिवहन उड़नदस्ता दल ने स्कूल बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिन बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट समय पर नवीनीकरण नहीं किया गया था, उन पर तुरंत चालानी कार्रवाई की गई।
इन स्कूलों की बसों पर हुई कार्रवाई
कार्रवाई की जद में आए स्कूल:
- एरिसेन्ट एजुकेशन सोसायटी
- डिवाइन लाइफ स्कूल
- ज्ञान धारा एजुकेशन
- एकेडमिक ब्राइट पब्लिक स्कूल
- राइजिंग किड्स हायर सेकेंडरी स्कूल
106 बसें पहले से ब्लैकलिस्ट
जून में मिनी स्टेडियम में विशेष निरीक्षण शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के 16 बिंदुओं के अनुसार स्कूल बसों की जांच की जानी थी। कई बसें जांच में शामिल होने नहीं आईं, जिसके बाद 106 बसों को वाहन पोर्टल पर ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।
प्रशासन का संदेश
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। जिन स्कूल बसों के फिटनेस दस्तावेज या टैक्स अद्यतन नहीं होंगे, उन पर कार्रवाई जारी रहेगी।