सीजी भास्कर, 02 फरवरी। आज चौहान ग्रीन वैली की सुरक्षा गार्ड ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत कराई कि कल रात 9 बजे से प्रातः 9 बजे के मध्य यह घटना स्थल ग्रीन वैली कालोनी मेन गेट के पास एसयूवी में पहुंचे 4 युवकों ने उस पर भद्दे कमेंट करते हुए छेड़खानी की है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 296, 351(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। प्रकरण महिला संबंधी अपराध होने से गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर आरोपी की पता तलाश हेतु निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू के द्वारा टीम गठित कर आरोपी एसयूव्ही कार क्रमांक सीजी 04 एलके 0110 में सवार सौम्यदीप, लखवीर सिंह, तेजपाल सिंह एवं अनंत शर्मा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उनके द्वारा जुर्म घटित करना स्वीकार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एसयूव्ही कार क्रमांक सीजी 04 एलके 0110 को जब्त किया।आरोपी सौम्यदीप सिंह पिता संजय पाण्डेय (20 वर्ष) निवासी अनुष्ठा रेसिडेंसी जुनवानी, अंनत शर्मा पिता शेषनारायण शर्मा (20 वर्ष) निवासी नयापारा वार्ड-1 दुर्ग, तेजपाल सिंग उर्फ तेजी पिता हरदेव सिंग (27 वर्ष) निवासी दीनदयाल कालोनी जुनवानी चौकी स्मृति नगर, लखवीर सिंग उर्फ लक्की पिता सत्यजीत सिंग (19 वर्ष) निवासी चौहान ग्रीन वैली डी- 11 फ्लोर जुनवानी को तत्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।