सीजी भास्कर, 09 फरवरी। छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ श्रद्धालुओं के वाहन का कल रात एक्सीडेंट हो गया है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए भीषण सड़क हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए हैं। कल रात तेज रफ्तार बोलेरो (कार) और ट्रेलर की आमने-सामने से हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। यह एक्सीडेंट बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ है।

आपको बता दें कि संगम स्नान के बाद श्रद्धालु बोलेरो में सवार हो वापस रायपुर लौट रहे थे। ये सभी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला निवासी हैं। शनिवार देर रात बभनी के दरनखाड़ के पास बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने जांच के बाद 4 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया जबकि 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।
