भिलाई नगर, 24 नवंबर। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग साढ़े 12 बजे पटेल चौक पर कार को स्कार्पियो ने ठोकर मार दी जिससे कार सवार 4 लोगों को चोट आई है तथा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना की एमजी रोड जयपुर उड़ीसा निवासी कार चालक 19 वर्षीय सवई शर्मा की रिपोर्ट पर दुर्ग पुलिस ने वाहन स्कार्पियो काला रंग क्रमांक सीजी 08 के 0429 के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए) और 281 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि दीपक जैन निवासी जयपुर (उड़ीसा) के यहाँ सवई ड्रायवरी करता है, वह कल दुर्ग निवासी भावेश जैन के यहाँ तपस्या महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दीपक जैन के परिवार वालों को वाहन टाटा नेक्सान क्रमांक ओडी 10 क्यू 4833 में लेकर दुर्ग आया था। भावेश जैन के रिश्तेदार आरजी जैन, निशा जैन, पूनम जैन, एवं हीर जैन सभी ट्रेन से रेलवे स्टेशन दुर्ग में उतरे थे जिनको लाने के लिए भावेश जैन के कहने पर सवई शर्मा वाहन टाटा नेक्सान में अविरल जैन के साथ रेलवे स्टेशन दुर्ग गया। वहाँ से अविरल जैन, आरजी जैन, निशा जैन, पूनम जैन एवं हीर जैन को बिठाकर ऋषभ नगर दुर्ग वापस आ रहा था तभी पटेल चौक क्रास करते समय रायपुर की ओर से काले रंग की स्कार्पियो क्रमांक सीजी 08 के 0429 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर टाटा नेक्सान को बीचो बीच ठोकर मार एक्सीडेन्ट कर दिया। कार में बैठे अविरल जैन, आरजी जैन, निशा जैन, पूनम जैन को चोटे आई है एवं वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया।