सीजी भास्कर, 22 फरवरी। महाराष्ट्र के नासिक में चांदवड तालुका के राहुद घाट पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक चार से पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में एक महिला की सहित 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 यात्री घायल हो गए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मालेगांव की ओर जा रहे एक कंटेनर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे हाईवे पर तीन से चार कारें, एक ट्रक और एक बस आपस में भिड़ गए. हादसे में मालेगांव के भारत नगर निवासी उषा मोहन देवरे (45 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि 21 घायलों में 5 और लोगों ने दम तोड़ दिया। सभी घायलों को तुरंत चांदवड उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहत और बचाव कार्यों में बाधा आई. 108 एंबुलेंस, सोमाटोल एंबुलेंस और टोल प्लाजा एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं, जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देर हुई।