सीजी भास्कर, 26 अक्टूबर। हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मकान में आग लगने से 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बीती रात सभी गहरी नींद में सो रहे थे। मृतक बिहार के रहने वाले हैं और गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई। चारों युवक मकान में अंदर सो रहे थे। आग की चपेट में आने से सभी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में में हुई है। युवकों की उम्र 17 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक चारों युवक एक ही परिवार के थे। रात 1 बजे के आसपास आग लग गई। इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तकरीन पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चारों युवकों की मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से ही मकान में आग लगी थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।