सीजी भास्कर, 01 नवंबर। दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान एक राकेट आग लगाते ही पास खड़े बालक की गर्दन में जा धंसा। बच्चे वंश की चीख सुनकर परिजन दौड़े-दौड़े आए और अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और मासूम की मौत के इस मामले से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।
यह हादसा सहारनपुर के तीतरो मोहल्ला महाजनान निवासी वंश (10 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार गली में घर के बाहर अकेला ही दीपावली पर रात करीब पौने दस बजे पटाखे फोड़ रहा था। इसी दौरान राकेट में आग लगने के बाद वह अचानक वंश गर्दन में जाकर लगा। इससे वंश गंभीर रूप से घायल हो दिया। बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर एकत्र हुए परिजनों में हड़कंप मच गया। वे बच्चे को आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां से गंभीर अवस्था में उसे गंगोह सीएचसी भेज दिया। परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। त्यौहार के दिन बालक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वंश सहित अशोक के दो बेटे थे। अशोक का परिवार जनपद शामली से आकर नगर में कुछ समय पूर्व ही रहने लगा है। आज बेहद गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।