सीजी भास्कर, 05 नवंबर। सोशल प्लेटफार्म पर विडियो वायरल कर 3 डॉक्टरों को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जगदीश सिंह के रूप में हुई है। यह पूरा मामला मध्यप्रदेश राज्य में ग्वालियर शहर के उपनगर हजीरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी का है। पुलिस शख्स से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि जगदीश सिंह पर आरोप है कि उसने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टर्स को गोली मारने की धमकी दी थी और कलेक्टर के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगदीश सिंह मूल रूप से भिंड जिले का रहने वाले है। वह ग्वालियर के हजीरा इलाके में रह रहा है। जगदीश सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये हजीरा सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स प्रशांत नायक और डॉ बिंदु सिंघल के साथ CMHO डॉ सचिन श्रीवास्तव को गोली मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि युवक से धमकी मिलने के बाद आज IMA के नेतृत्व में डॉक्टर्स का दल आईजी अरविंद सक्सेना से मुलाकात करने पहुंचा और शिकायती आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।
डॉक्टरों का कहना है कि जगदीश सिंह के धमकाने और अस्पताल में हंगामा करने से मरीज भी दहशत में हैं। डॉक्टरों ने बताया कि जगदीश सिंह की मां सिया दुलारी का पिछले दिनों डेंगू का अस्पताल में इलाज चला था। इस दौरान जगदीश सिंह ने ठीक से इलाज भी नहीं करने दे रहा था, अब उसने डॉक्टरों को धमकाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर युवक का सबसे पहले 50 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था जिसके कुछ देर बाद उसका पूरा 2 मिनिट 29 सेकंड का वीडियो सामने आया। वीडियो में जगदीश सिंह डॉक्टर्स के साथ ही ग्वालियर कलेक्टर के लिए अपशब्द कहता नजर आया। इसके अलावा उसने अस्पताल प्रबंधन पर उसकी माँ को षड्यंत्र पूर्वक मारने के प्रयास का गंभीर आरोप भी लगाया है। वीडियो में युवक कह रहा है कि मां को कुछ हुआ तो समझ लेना। युवक ने कहा कि उसने घटना की शिकायत चीफ मिनिस्टर ऑफिस में दर्ज कराई है। साथ ही इस मामले में चीफ सेकेट्री MP और स्वास्थ्य सचिव को फोन पर शिकायत दर्ज कराने का दावा भी वह कर रहा है। जगदीश ने डॉ बिंदु सिंघल और डॉ प्रशांत नायक पर CM डॉ मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की है। जगदीश का आरोप है कि उसकी मां के इलाज में डॉक्टरों ने लापरवाही की है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मां की डेंगू की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस और चिकित्सकों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया।