सीजी भास्कर, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ में दसियों हजार करोड़ के बहुचर्चित महादेव आनलाईन बेटिंग ऐप मामले के आरोपियों की 500 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को ED ने सीज कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के 19 अलग-अलग जगहों पर छापा मारा था। इस छापे मे करीब 200 एकड़ से अधिक भूमि शामिल थी जो कि प्रदेश के अभनपुर और रायपुर तहसील में आती है जिस पर खरीदी ब्रिकी पर रोक लगाई गई है। ईडी ने सुनील दम्मानी, सृजन एसोसिएट, अनिल दम्मानी और माधुरी सहित अन्य आरोपियों के स्वामित्व वाली संपत्तियों को भी जब्त किया है। सृजन एसोसिएट के अभनपुर स्थित भूंखड को सील कर ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। सुनील दम्मानी के टेमरी में स्थित फार्म हाउस को भी सील कर दिया गया है।
आपको बता दें कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ ईडी की लगातार जारी मुहिम का हिस्सा है। पहले भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग करने वालों की अचल संपत्तियों को कुुर्क किया था और अंतिम कुर्की आदेश 20 अगस्त 2023 को जारी किया गया था। वहीं इन सभी संपत्तियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी ने जब्त कर लिया है।
सीज कार्रवाई बाद अब ईडी ने सभी जमीन, भूंखड और संपत्तियों को खरीदी और ब्रिकी करने पर रोक लगाने के लिए राजस्व अधिकारियों को पत्र लिखा है।