सीजी भास्कर, 02 दिसंबर। प्रशिक्षण पूरा कर आज मध्यप्रदेश के रीवा में डिप्टी एसपी का चार्ज एक आईपीएस नहीं ले सका। एक सड़क हादसे में उनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। आपको बता दें कि कर्नाटक के हासन जिले में हुई सड़क दुर्घटना में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हर्षवर्धन ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया था और सोमवार को हासन शहर में पुलिस उप अधीक्षक के रूप में वो कार्यभार संभालने वाले थे। दुर्घटना उस समय हुई जब वह पुलिस ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान जिला सशस्त्र रिजर्व में तैनात सरकारी वाहन का टायर फट गया और कार पलट गई। पुलिस अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। घटना में ड्राइवर मंजे गौड़ा को भी चोटें आई हैं। हादसा होलेनरसिपुरा कस्बे से हासन शहर की ओर जाने के दौरान हुआ।
गौरतलब हो कि आईपीएस हर्षवर्धन ने मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पूरा कर लिया था। वह पुलिस महानिरीक्षक (सेंट्रल रेंज) बोरलिंगैया को रिपोर्ट करने हासन जा रहे थे। हर्षवर्धन का परिवार मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रहता है। उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और 2022-23 कर्नाटक कैडर बैच के वो आईपीएस अधिकारी थे।