सीजी भास्कर, 05 दिसंबर। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग अंतर्गत प्रवर्तन अनुभाग के दायित्वों में भिलाई इस्पात संयंत्र के संम्पत्तियों (भूमि एवं आवासों) से अवैध कब्जाधरियों की बेदखली तथा कब्जा होने से रोकने का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है। आज प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप के आवासों में अवैध कब्जा करने वाले अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध फिर वृहद स्तर पर बेदखली कार्यवाही की गई।
देखिए विडियो 👇
https://www.facebook.com/share/r/1Dg47mGPkQ/?mibextid=oFDknk
आज प्रवर्तन अनुभाग की टीम ने सेक्टर-5, सड़क-6 के ब्लाॅक क्रमांक-1 तथा 2 के अवैध कब्जाधारियों से आवास खाली कराया। इस दौरान कुल 22 आवासों के अवैध कब्जाधारियों को बेदखल कर आवासों को कब्जामुक्त कराया गया है।
देखिए विडियो 👇
https://www.facebook.com/share/v/15CQ9VmqbJ/?mibextid=oFDknk
आपको बता दें कि इन सभी आवासों को प्रबंधन द्वारा निवास हेतु अनफिट घोषित किया गया है इसके बावजूद लोग इसमें कब्जा कर रह रहे थे जबकि ऐसे आवासों में निवास करना जोखिम भरा हो सकता है तथा जान माल के नुकसान की भी आशंका हमेशा बनी रहती है फिर भी कई नोटिस बाद भी कब्जाधारी हठधर्मी रूख अपनाए रहे नतीजतन आज सख्ती से ये सभी 22 आवास खाली कराए गए हैं।
बीएसपी प्रबंधन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें निवासरत लायसेंसी आबंटियों को पूर्व में ही अन्यत्र आवास आबंटित कर शिफ्ट कर दिया है। इन खाली आवासों में अवैध कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर, दो आवासों को आपस में भीतर से जोड़कर बेतहाशा बिजली पानी का उपभोग किया जा रहा था। इनमें कुछ लायसेंस आबंटियों को अन्यत्र आवास आबंटित होने के बाउजूद वो आवास को अनाधिकृत रूप से कब्जे में रखे हुए थे। इन आवासों में कुछ अवेध कब्जाधारियों ने डेरा जमा रखा था। इतना ही नहीं कईयों ने आवास के पीछे एक-दो अतिरिक्त कमरों का भी निर्माण कर रखा था।
प्रवर्तन अनुभाग द्वारा इस सभी अवैध कब्जाधारियों को बेदखल कर दोबारा कब्जा होने बचाने इन अनफिट आवासों के खिड़़की दरवाजे को निकाला गया है। कल बुधवार को भी सेक्टर-6 एवन्यू डी तथा अन्य सेक्टर्स से 15 आवासों के कब्जाधारियों को खदेड़ा गया था। 2 दिनों में कुल 37 आवासों को कब्जामुक्त कराया गया है। प्रवर्तन अनुभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगे भी संयंत्र के आवासों मेें निवासरत अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध निरन्तर बेदखली की कार्यवाही जारी रहेगी।
विदित हो की प्रवर्तन अनुभाग विशेष अभियान चलाकर जुलाई माह में सेक्टर-6 के 611 अवैध कब्जाधारियों की बेदखली कार्यवाही की थी।
भिलाई इस्पात संयंत्र के आवासों में अवैध कब्जा कर निवासरत सभी कब्जाधारियों को आगाह किया गया है कि समय रहते वे अपना अन्यत्र इंतजाम कर संयंत्र के आवासों को स्वतः रिक्त कर दें अन्यथा बेदखली की कार्यवाही से होने वाले अपमान एवं असुविधा के लिए वे स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।