सीजी भास्कर, 05 दिसंबर। दुर्ग जिला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में चाकू और कटर लेकर घूमने वाले आरोपियों के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल रखा है नतीजतन जहां चाकूबाजों की हालत पस्त है वहीं कटरबाज भी जुर्म करना पाप है का सबक रट रहे हैं। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के कड़े निर्देश पर सभी थानों की टीम और पेट्रोलिंग पार्टी संदिग्धों को रोक तलाशी ले रही है और इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
आज थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों एवं बदमाशों के ऊपर सतत निगाह रखते हुए मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने शिव मंदिर के पास बाजार चौक डबरा पारा भिलाई-3 के समीप हाथ में चाकू लहरा रहे युवक को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी युवक आने जाने वालों को डरा धमका कर आतंकित कर रहा था। घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमांशु तिवारी (20 वर्ष) निवासी शिव मंदिर के पास बाजार चौक डबरा पारा थाना पुरानी भिलाई के रूप में हुई है। आरोपी को थारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।
देखिए विडियो 👇
https://www.facebook.com/share/v/19UECQLqt4/?mibextid=oFDknk
दुर्ग पुलिस ने आम जनता से मिलकर अपील की है कि कहीं भी कोई ऐसे आसामाजिक तत्व के व्यक्ति, उपद्रव करने वाले व्यक्ति, संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्ति नजर आते हैं तो तत्काल थाना को सूचित करें ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रख सकें।