सीजी भास्कर, 05 दिसंबर। एक होटल में युवक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों ने बुधवार की दोपहर 3 बजे के आसपास कमरा बुक कराया था। युवक की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कंगना खेड़ा गांव निवासी राहुल अहिरवार (22 वर्ष) के रूप में हुई है जो कि मऊरानीपुर के कुआगांव स्यावनी निवासी 20 वर्षीय युवती के साथ होटल में आया था। कमरा बुक करने के घंटों बाद भी जब यह जोड़ा बाहर नहीं निकला और कोई सुगबुगाहट भी उनकी नहीं मिली तो होटल स्टाफ ने पुलिस को खबर देकर तत्काल मौके पर बुलवाया।
बताया जा रहा है कि युवक युवती आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। रिश्तेदारी की वजह से दोनों की जान पहचान हो गई। जान पहचान प्यार में बदल गई। दोनों शादी करना चाहते थे। दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कपल ने झांसी जिला अंतर्गत मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में बुधवार मध्याह्न 3 बजे कमरा लिया था। इसके बाद देर रात तक जब कमरा नहीं खुला तो होटल मैनेजर को शक हुआ। उसने कमरे का गेट तुड़वाया तो कमरे के अंदर दोनों के शव मिले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों के परिजनों को सूचना दे उनका बयान लिया जा रहा है।