सीजी भास्कर, 11 दिसंबर। पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन के पास आज शाम एक कार अनियंत्रित हो चाय ठेला, स्कूटी और सायकल को ठोकर मारती दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट की सूचना लोगों ने डायल 112 टीम को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल तीन लोगों को भिलाई के सुपेला अस्पताल पहुंचाया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने कार को जब्त कर मामले को में लिया जांच है।
पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि दुर्घटना आज शाम लगभग 5 बजे की है। भिलाई तीन रेलवे स्टेशन के सामने ग्रैंड विटारा एसयूवी कार क्रमांक सीजी 07 पीड़ी 4489 तेज रफ्तार में रायपुर से भिलाई की तरफ आ रही थी। अचानक चालक से गाड़ी अनकंट्रोल हो गई। कार ने रेलवे स्टेशन के गेट के सामने लगे चाय के ठेले को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद एक स्कूटी और साइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार की चपेट में आने से 3 लोगों को गहरी चोट आई है। आसपास मौजूद लोगों ने डायल 112 को फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने तीनों घायलों को सुपेला अस्पताल पहुंचाया है। यहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने से उसे स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कार को जब्त कर चालक को थाने ले गई। वहां उससे पूछताछ की गई। कार चालक ने खुद को आदिम जाति विभाग में बजट विभाग का अधिकारी बताया है। उसके अनुसार अचानक आंख के सामने अंधेरा छा गया और उसकी कार अनियंत्रित हो गई। इससे दुर्घटना घटी है।