भिलाई नगर 13 दिसंबर। नंदिनी रोड में कल हुई दो दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक की जान चली गई। वहीं दूसरी घटना में ग्राम बीरेभाठ के पास बाइक सवार ट्रक से टकरा गया । इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई।
नंदिनी पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर को ग्राम सेमरिया थाना नंदिनी के पास दो मोटरसाइकिल में आपस में भिड़ंत हो गई घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है मृतक सुरेश कुमार पिता सुंदरलाल उम्र 23 वर्ष ग्राम सिमरिया थाना नंदिनी नगर का रहने वाला था।
दूसरी घटना नंदिनी पावर हाउस रोड में एटमास्को कंपनी के सामने ग्राम बीरेभाठ में मोटरसाइकिल चालक ट्रक से जाकर टकरा गया, जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल चालक सोनू तारे पिता स्वर्गीय बाबूलाल तारे उम्र 35 वर्ष निवासी कैंप मिलन चौक थाना छावनी की मृत्यु हो गई है। दोनों ही घटना में नंदिनी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।