सीजी भास्कर, 15 दिसंबर। आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बड़ा भाई ट्रक रिवर्स ले रहा था। पीछे छोटा भाई खड़ा था जिस पर पहिया चढ़ गया और दबने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला अंतर्गत महिदपुर के जमातखाना के पास ट्रक के पहिये में दबने से ईश्वर पिता नरवल सिंह निवासी लोटिया जुर्नादा की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद सिंह परिवार में मातम पसर गया। जांच के दौरान सामने आया कि ट्रक को मृतक ईश्वर का भाई रिवर्स ले रहा था उसी दौरान पीछे खड़ा ईश्वर ट्रक की चपेट में आ गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। मृतक के भाई को गिरफ्तार किया जाएगा।