सीजी भास्कर, 15 दिसंबर। ‘‘एक युद्व नशे के विरूद्व ‘‘ संकल्प अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से भिलाई आये युवक को धरदबोचा है। आरोपी नशीली प्रतिबंधित सिरप लेकर भिलाई में सप्लाई देने पहुंचा था तभी सुपेला पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी आदित्य गुप्ता के कब्जे से नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप हाइड्रोक्लोराइड 54 नग, ब्रिक्री रकम 700 रूपये, एक नग मोबाईल जब्त किया गया है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर के निर्देशन एवं सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे संकल्प अभियान ‘‘एक युद्व नशे के विरूद्व ‘‘ के तहत् आज यह कार्रवाई चौकी प्रभारी स्मृति नगर गुरूविन्दर सिंग संधु और सुपेला टीम के द्वारा की गई।
श्री मिश्रा ने बताया कि मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक युवक चौहान टाउन के पास बस स्टाफ में युवाओं को प्रतिबंधित नशीली सिरप ब्रिकी करने पहुंचा था। तत्काल टीम भेज कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही की गयी। संदेही आदित्य गुप्ता (29 वर्ष) निवासी सीएसपीजीसीएल कालोनी दर्री बैराज थाना कोरबा जिला कोरबा हॉल मुकाम चौहान टाउन एच 01, 26 पेंट हाऊस जुनवानी को पकड़ा गया। जिसके पास से एक सुटकेस में रखे 54 नग नशीली प्रतिबंधित कफ हाइड्रोक्लोराइड सिरप जब्त हुई है।