सीजी भास्कर, 16 दिसंबर। कार से परिवार समेत शादी समारोह से पत्नी-बच्चों को फ्लैट तक छोड़ने के बाद वह रात भर घर के भीतर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। अगले दिन शव नाले में मिला। पैंट की जेब से कार की चाबी और मोबाइल था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यूपी के मेरठ में भाजपा नेता के बेटे का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार की रात वह परिवार के साथ किसी शादी समारोह में गए थे। पत्नी और बच्चों को उन्होंने फ्लैट तक छोड़ दिया था, जबकि वह कार में नीचे बैठे थे। इसके बाद वह फ्लैट में नहीं पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के गंगानगर क्षेत्र अंतर्गत रक्षापुरम निवासी यशपाल सिंह भाजपा की महानगर कार्यकारिणी में सदस्य हैं। वे प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं। उनके बेटे अमन तोमर गंगा नगर स्थित गंगाधाम कालोनी में बने फ्लैट में रहते थे। अमन ठेकेदारी करते थे। शनिवार को वह पत्नी और बच्चों के साथ कार से किसी शादी समारोह में गए थे। रात में वहां से लौटने के बाद उन्होंने पिता को रक्षापुरम छोड़ दिया। इसके बाद अपने फ्लैट की ओर लौटे। बाहर ही पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया। परिवार अंदर चला गया लेकिन अमन कार में ही बैठे रहे। इसके बाद वे पूरी रात घर नहीं पहुंचे। फोन करने पर उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। कार फ्लैट के नीचे ही खड़ी थी, लॉक भी थी। दोस्त भी अमन की खोजबीन में लगे हुए थे। इसके बावजूद उनका पता नहीं चल पा रहा था अगले दिन रविवार की दोपहर बाद फ्लैट से चंद कदम की दूरी पर नाले में अमन का शव देखा गया। शोर मचने पर अमन के परिजन मौके पर पहुंच गए। शव अमन का ही था। मोबाइल में पानी जाने के कारण वह बंद हो गया था। थाना गंगानगर पुलिस टीम और एसपी देहात राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि अमन की किसी से कोई रंजिश तो नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हादसा और हत्या दोनों एंगल पर मामले की जांच कर रही है।