सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। दुर्ग से विशाखापटनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में टीटी की संदिग्ध मौत हो गई है। दुर्ग से विशाखापत्तनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में ड्यूटी में तैनात टीटी राजेंद्र कुमार निर्मलकर की संदिग्ध मौत होने के बाद टिटलागढ़ उड़ीसा में शव को उतारकर पीएम कराया गया है। मृतक टीटी भाटापारा के निवासी बताए जा रहे हैं। उनका शव उड़ीसा के टिटलागढ़ स्टेशन में उतारा गया। यहाँ शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। बहरहाल अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल वजहों का खुलासा हो सकेगा।
आपको बता दें कि दुर्ग से व्हाया रायपुर, महासमुंद आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के टीटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उनका शव ट्रेन से ही बरामद किया गया है। मृत टीटी का नाम राजेंद्र कुमार निर्मलकर बताया जा रहा है। वह भाटापारा के रहने वाले थे। टीटी की मौत की सूचना दूसरे स्टाफ ने आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के अधिकारियों को दी। इसके बाद उनका शव उड़ीसा के टिटलागढ़ स्टेशन में उतारा गया। यहाँ शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। बहरहाल अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल वजहों का खुलासा हो सकेगा। इस बारे में मृतक टीटी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।