सीजी भास्कर, 22 दिसंबर। दिनदहाड़े सी मार्ट के पास सर्विस रोड पर चाकू लहरा रहे युवक को छावनी पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि कल दोपहर सूचना मिली कि जीई रोड के पास चाकू के साथ एक युवक लोगों को डरा धमका रहा था। मौके पर टीम पहुंची तो वह भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान एस आसू पिता एस एंथोनी (21 वर्ष) निवासी देना बैंक के पीछे स्वीपर मोहल्ला सड़क-8 भिलाई के रूप में हुई है। उससे एक लोहे का धारदार नुकीला चाकू जिसकी लंबाई 12 इंच, फल की लंबाई 7 इंच तथा 150 रूपया जब्त किया गया है। अग्रिम कार्रवाई थाना छावनी से की जा रही है।