सीजी भास्कर, 24 दिसंबर। दुर्ग से लगे छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला अंतर्गत सरकारी स्कूल में रील बनाने के आरोप में एक सीनियर टीचर पर गाज गिरी है। आपको बता दें कि बेमेतरा के भंसुली स्कूल में बच्चों से रील्स बनवाने के आरोप में एक शिक्षिका पर कार्रवाई हुई है।
बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्रधान प्राध्यापिका कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने खुद महिला टीचर के ऊपर लगे शिकायत की जांच करवाई और यह एक्शन लिया।
गौरतलब हो कि सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भंसुली की छात्राएं कलेक्टर ऑफिस आईं थीं। उन्होंने कलेक्टर से प्रधान प्राध्यापिका कुमारी वर्मा के खिलाफ शिकायत की थी। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कुमारी वर्मा उन्हें रील बनाने के लिए कहती हैं। जब छात्राएं उनकी रील नहीं बनाती हैं तो उन्हें टीसी काटने की धमकी देती हैं। इस शिकायत पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिए कहा। उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की और आरोप सही पाया, जिसके बाद शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि रील्स नहीं बनाने पर शिक्षिका बच्चों को धमकाती थी। इस शिकायत की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। उन पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम तीन के तहत एक्शन हुआ है। कदाचार की शिकायत और उसकी पुष्टि होने पर उन्हें निलंबित किया गया है। उन्हें मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा से अटैच किया गया है।