⭕ वर्ष के अंत में विधायक और पुलिस को बड़ी चुनौती दे गया चोर

सीजी भास्कर, 01 जनवरी। वैशाली नगर विधानसभा की सबसे बड़ी चोरी में लाखों के जेवरात लेकर आरोपी रफूचक्कर तो हुआ ही साथ ही दुर्ग पुलिस को नववर्ष के साथ एक बड़ी चुनौती भी दे गया। चोरी की खबर लगते ही जहां पुलिस महकमा अलर्ट हो मामले की जांच में जुटा वहीं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी पीड़ित परिवार से मिले और पुलिस अधीक्षक से चर्चा की। श्री सेन पल पल की अपडेट लेते देखे गए। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने तत्काल केस क्राईम ब्रांच को सौंपते हुए टीम गठित की है। आपको बता दें कि वर्ष 2024 की विदाई के साथ यह पूरे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी चोरी है और एक तरह से आरोपी ने एक बड़ा चैलेंज विधायक रिकेश सेन सहित दुर्ग पुलिस को दिया है।

चोरी की सूचना मिलते ही विधायक रिकेश सेन कोहका निवासी व्यवसायी अरविन्द सिंह के निवास पहुंचे और दुर्ग पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर 48 घंटे में चोर को पकड़़ने टीम गठित करने विषयक चर्चा की। एसपी ने तत्काल टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने विधायक को आश्वस्त किया है। श्री सेन ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा में क्राईम न हो इसका लगातार प्रयास किया जाता रहा है। कई बार वो स्वयं रात को पुलिस गश्त पर निकले हैं। जिस भी आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दे चुनौती दी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। स्मृति नगर चौकी में बीएनएस की धारा 331(4) व 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है। स्मृति नगर चौकी व सुपेला थाना प्रभारी सहित एसीसीयू से लगातार चर्चा हुई है। एसपी, एएसपी सहित सायबर टीम आरोपी तक पहुंचने प्रयास में लगी है।
आपको बता दें कि चौकी स्मृति नगर चौकी अंतर्गत कोसका निवासी अरविंद सिंह (34 वर्ष) वास्तु बिहार भुनेश्वर ओड़िशा राज्य में 4 शराब दुकान ठेके पर चलाते हैं। सड़क-5, वार्ड-12 विवेकानंद कालोनी कोहका में वो परिवार के साथ रहते हैं तथा 15 दिनों में भुनेश्वर ओड़िशा से आना जाना करते हैं। 16 दिसंबर को अरविंद ओड़िशा से भिलाई आए। इसी बीच में बच्चों के स्कुल में शीतकालीन अवकाश होने के कारण 23 दिसंबर को पत्नि एवं बच्चों को लेकर घर में ताला लगा चाबी काम करने वाली मेड अनिता को देकर ससुराल फुसरो जिला बोकारो झारखंड चले गये थे। 28 दिसंबर को अनिता ने फोन कर बताया कि वह शाम करीबन 5 बजे काम करने के लिये आई और मछली को दाना डालकर घर के लोहे के मेन गेट में ताला लगाकर अपने घर चली गई थी। अगले दिन सुबह 8 बजे घर का आगंन का साफ सफाई करने के लिये आई तो घर के अन्दर मेन गेट का ताला टूटा हुआ है।
अरविंद सिंह की पत्नी ने जेठ कौशल किशोर को घर भेजा। उन्होंने मेड के साथ अन्दर जाकर देखा तो घर के अन्दर आलमारी एवं लाकर का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। अरविंद की पत्नी सपरिवार 29 दिसंबर की रात्रि 3 बजे घर पहुंच कर सामान चेक किया तो दीवान के अन्दर थैला में रखे एक नग सोने का मंगलसूत्र, 2 सोने की चैन, एक सोने की बड़ी चैन, 4 सोने का कंगन, सोने की बाली, सोने का दाना, सोने का लाकेट, सोने का झुमका, 2 शाखा पोल सोने का कंगन, सोने की अंगूठी, सोने का टाप, हीरे की अगूंठी, एक डायमंड रिंग, 6 चांदी की पायल, 3 नग बियाजी, चादी की साड़ी पिन, एक जोड़ी चांदी का पायल एवं अन्य सोने, चांदी, हीरा के आभूषण गायब था। एक काले रंग का चमड़े का बैग जिसमें जमीन का रजिस्ट्री पेपर एवं विभिन्न बैंकों का पास बुक, चेक बुक कोई अज्ञात चोर ले गया।