सीजी भास्कर, 11 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कांकेर में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने 26 जनवरी दिन रविवार एवं 30 जनवरी दिन गुरूवार को जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, एफएल 4(क) व्यावसायिक क्लब एवं एफएल 7, सैनिक कैन्टीन को पूर्णतः बंद रखे जाने आदेशित किया है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि शुष्क दिवस के दौरान जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।