सीजी भास्कर, 14 जनवरी। पुलिस ने जुआ के फड़ पर कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 10 हजार नगद, 8 मोबाइल 1 लाख 20 हजार कीमत के और 2 ताश की गड्डियां जब्त की गईं हैं। मध्यप्रदेश के भिंड में बरौही थाना अंतर्गत पुलिस ने यह छापा मार कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी अतुल सिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम अम्लेडा के मैदान में दबिश दी। पुलिस ने कुल 2 लाख 21 हजार रुपए कीमत के सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने फड़ से सलमान कुरैशी पिता किरन कुरैशी, राजवीर शाक्य पिता छविराम शाक्य, अविनाश शर्मा पिता रामकिशोर शर्मा, राहुल नरवरिया पिता राजेंद्र नरवरिया, चरनजीत जादौन पिता राधेश्याम जादौन, दिनेश जाटव पिता रामसनेही जाटव, रवि जाटव पिता केदार जाटव और सतेन्द्र भदौरिया पिता सोवरन भदौरिया को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बरोही थाने में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।