सीजी भास्कर, 16 जनवरी। बीती शाम तमेरपारा दुर्ग की ओर आ रहे सायकल सवार को जैन मंदिर के पास एक कार ने ठोकर मार दी। सायकल सवार छोटेलाल सोनी के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। घायल को उपचारार्थ जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपी कार क्रमांक सीजी 11 एआर 2308 के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए) तथा 281 के तहत कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि तमेरपारा निवासी छोटेलाल सोनी कल शाम लगभग साढ़े 7 बजे शिवनाथ नदी रोड से काम करके अपने घर सायकल से लौट रहे थे तभी जैन मंदिर के पास वाहन क्रमांक सीजी 11 एआर 2308 के चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सायकल को पीछे से ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से सायकल क्षतिग्रस्त हो गई तथा छोटेलाल सोनी को सिर एवं शरीर मे चोट आई है। उन्हें जिला अस्पताल दुर्ग में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।