सीजी भास्कर, 16 जनवरी। भगवान के बुलावे का दावा कर 14 साल का किशोर अपने घर से बिना बताए निकल भागा है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 36 में सोमवार से एक किशोर घर से लापता हो गया है। घर से जाने से पहले युवक ने एक पत्र लिखा है। जिसे देखकर परिवार के होश उड़ गए हैं। रोते-विलकते स्वजन पत्र लेकर कोतवाली की तरफ दौड़े। पीड़िता मां ने कोतवाल को पत्र दिखाते हुए बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।
कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि ममता एफ-61 सेक्टर 36 में रहती हैं। उनका बेटा गगन सुबह घर से अचानक लापता हो गया। घर में वह एक पत्र छोड़कर गया है जिसमें लिखकर गया है कि मुझे ऐसा लगा कि खुद भगवान मुझे बुला रहे हैं। मैं अपने आपको काबू न कर सका और भगवान के स्थान पर जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश न करें। पीड़िता ने बताया कि बेटे की उम्र लगभग 14 वर्ष है। शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर किशोर की तलाश कर रही है।