सीजी भास्कर, 01 फरवरी। अस्पताल से पिता के शव को घर ले जाने के दौरान दर्दनाक सड़क हादसे में बेटे समेत तीन की मौत हो गई है। आपको बता दें कि यह हादसा ओडिशा के भद्रक जिले में एक एंबुलेंस की एक डंपर से टक्कर होने से हुआ। दुर्घटना में 26 वर्षीय युवक, उसके एक रिश्तेदार और एंबुलेंस चालक की मौत हो गई है। युवक गाड़ी में अपने पिता का शव लेकर जा रहा था।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना भद्रक शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर मैतापुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई है। मृतकों की पहचान संजय जेना (26), सुधांशु जेना (42 वर्ष) और एंबुलेंस चालक दिलीप सिंह (43 वर्ष) के रूप में हुई है। संजय की मां साबित्री जेना को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें भोगराई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संजय के पिता दिवाकर जेना की कल रात को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किसी बीमारी के इलाज के दौरान मौत हो गई थी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे उनके शव को भोगराई थाना क्षेत्र के पलासिया गांव में उनके पैतृक स्थान पर ले जा रहे थे।