सीजी भास्कर, 02 फरवरी। बीती शाम 5 बजे नवातरिया बांध के पास जामुल में जुआरियों को पुलिस टीम ने दौड़ा कर पकड़ा है। पुलिस आती देख जुआरी ताश पत्ती और दांव पर लगे रूपये छोड़ चारों तरफ भागने लगे मगर पुलिस ने उन्हें धरदबोचा।
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा नवातरिया बांध के पास जामुल में रेड कार्यवाही की गई। आरोपी जितेन्द्र साहनी, होलेश्वर साहू, रूपेश कुमार, मोहित साहू, केशव सिंह, मिथलेश कुमार, राजू यादव, पिन्टू निषाद, रामा बघेल, जन्मेयजय कुमार, विनय सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। इनके कब्जे एवं फड़ से 1 लाख 72 हजार 230 रूपये एवं 10 नग मोबाईल जब्त किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि महफुज खान, प्र.आर. सगीर खान(एसीसीयू), प्रदीप ठाकुर(एसीसीयू), आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, फराज खान, पन्ने लाल (एसीसीयू), जुगनू लाल (एसीसीयू), अनूप शर्मा (एसीसीयू), उपेन्द्र यादव(एसीसीयू), भावेश पटेल (एसीसीयू), गुनीत(एसीसीयू), जी. रवि (एसीसीयू), रिंकु सोनी (एसीसीयू), तिलेश्वर राठौर (एसीसीयू), अमित सिंह (एसीसीयू), अजय गहलौत (एसीसीयू), अमित (एसीसीयू), कोमल ठाकुर (एसीसीयू) का विशेष योगदान रहा। आरोपी जितेन्द्र साहनी पिता छन्नू साहनी उम्र 35 साल निवासी इंदिरा नगर सुपेला, होलेश्वर साहू पिता स्व. माधवराम साहू उम्र 23 साल निवासी सुरडूंग, रूपेश कुमार पिता हिरामन साहू उम्र 24 साल निवासी शिवपुरी जामुल, मोहित कुमार साहू पिता दिनेश कुमार साहू उम्र 28 साल निवासी शिवपुरी जामुल, केशव सिंह पिता स्व. विष्णु सिंह उम्र 37 साल निवासी लवकुश नगर जामुल, मिथलेश कुमार पिता स्व. परदेशी राम उम्र 36 साल सुरडूंग, राजू यादव पिता राजकुमार उम्र 28 साल निवासी सुरडूंग, पिन्टू निषाद पिता शिव निषाद उम्र 35 साल निवासी सुरडूंग, रामा बघेल पिता स्व. नहर साय उम्र 60 साल निवासी कैलाश नगर दुर्ग, जन्मेजय कुमार निराला पिता स्व. विजय शंकर उम्र 46 साल निवासी खुर्सीपार, विनय सिंह पिता स्व. रामशरण सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम सुरडुंग जामुल के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई थाना जामुल से की गई है।