सीजी भास्कर, 03 फरवरी। रायगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। इस बीच आज वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ निगम से भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की दुकान पर चाय बनाकर लोगों को पिलाई। मंत्री ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है। पहले मंत्री ओपी चौधरी को महापौर प्रत्याशी ने अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाया। जब दुकान में ओपी को देखकर आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई तब ओपी चौधरी ने भी खुद चाय बनाकर लोगों को पिलाई। उन्होंने भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के लिए समर्थन मांगा।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने लोगों को चाय पिलाते हुए कहा कि जीवन में कोई भी काम छोटा नहीं होता बशर्ते वह ईमानदारी और लगन से किया जाए। जीवर्धन ईमानदारी की मिसाल है। जीवर्धन ने चाय बेचते हुए बतौर कार्यकर्ता 29 साल से भाजपा की सेवा की है। उनकी ईमानदारी की वजह से जीवर्धन को भाजपा का महापौर प्रत्याशी बनाया गया है और वो जीत भी रहे हैं।