सीजी भास्कर, 10 फरवरी। वार्ड-27 पोलसाय पारा दुर्ग में कल रात मोहल्ले के संतोष धांडे के घर कुछ युवक पहुंचे और शराब मांगने लगे। संतोष ने कहा कि वह अब शराब नहीं बेचता। इतने सुनते ही युवकों ने संतोष की लात घूसों से पिटाई कर दी। संतोष की पत्नी की रिपोर्ट पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपी काजू यादव ऊर्फ यशवंत यादव और गोविन्द यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) के तहत कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि कुंदरा पारा पोलसाय पारा वार्ड नंबर 27 गौरा चौरा के पास दुर्ग निवासी संतोष धांडे पत्नी के साथ घर में बैठा था तभी रात्रि करीबन 10 बजे मोहल्ले के काजू यादव ऊर्फ यशवंत यादव एवं गोविंद यादव दोनों उसके घर आकर शराब मांगने लगे। संतोष बोला कि अब मै शराब नहीं बेचता हूं, मेरे पास नही है तो दोनों एक राय होकर हाथ घूंसे से मारपीट की। संतोष और उसकी पत्नी की बांह और हाथ में चोट आई है।