सीजी भास्कर, 12 फरवरी। छत्तीसगढ़ के राजिम समेत रायपुर जिले की 6 शराब की दुकानों को 15 दिनों तक बंद रखने का आदेश आबकारी विभाग ने जारी कर दिया है। राजिम कुंभ कल्प मेले के चलते यह निर्णय लिया गया है। शराब दुकानें 26 फरवरी बंद की गई हैं।
आपको बता दें कि राजिम कुंभ मेला धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर होता है। इस दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। शराब दुकानों के बंद रहने से मेला स्थल के आस-पास और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरह की आसामाजिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी। आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 26 फरवरी तक शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि श्रद्धालुओं और मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।