सीजी भास्कर, 14 फरवरी। प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ अब भी चल रही है। मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जब यात्रियों को जगह नहीं मिली तो वे दोनों प्लेटफार्मों के बीच में रुकी एक मालगाड़ी के डिब्बे में चोरी-छिपे बैठ गए। मालगाड़ी में बैठे करीब 25 से अधिक यात्रियों का मानना था कि वे मालगाड़ी से कटनी तक जाएंगे। कटनी में रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के रुकने पर वहां से दूसरी ट्रेन में बैठ कर प्रयागराज पहुंच जाएंगे। इसकी जानकारी जैसे ही जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को लगी वो मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को नीचे उतरवा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को यात्रियों के मालगाड़ी में बैठने की जानकारी मिलते ही एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और यात्रियों को मालगाड़ी से नीचे उतारा। इसमें अधिकांश महिलाएं थीं। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी कोयला लेने के लिए छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी, यदि यह कटनी में नहीं रुकती तो सभी यात्री सीधे छत्तीसगढ़ पहुंच जाते इसलिए सभी को उतारा गया।
आपको बता दें कि बुधवार को माघ पूर्णिमा थी और ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई थीं। हालात ऐसे कि रिजर्वेशन कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं थी। ट्रेनों में बैठे यात्री स्टेशन पर ट्रेन के गेट तक नहीं खोल रहे थे। भोपाल से प्रयागराज जा रही ट्रेन के दमोह पहुंचने पर यात्रियों ने गेट नहीं खोले। ऐसे में ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों ने उसे तोड़ने का भी प्रयास किया हालांकि कुछ देर बाद ट्रेन कटनी के लिए रवाना हो गई थी। तब प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन की जगह मालगाड़ी में बैठ गए।