सीजी भास्कर, 22 फरवरी। सूर्या टीआई मॉल स्थित लिज़्तोमेनिया क्लब एक बार फिर से विवादों में आ गया है। खबर यह भी मिली है कि इस बार का लायसेंस अप्रैल महीने से रीनिवल नहीं होगा। कुछ दिनों पहले ही मॉल के व्यवसायी और ग्राहकों ने लिज़्तोमेनिया बार की लंबी चौड़ी शिकायत वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से की थी। इन्होंने बताया था कि रायपुर व दूसरे जिलों से यहां लड़के लड़कियां आते हैं और देर रात तक डांस करते हैं, शराब पीते हैं और नशे में चूर युवा हो हल्ला मचाते निकलते हैं जिससे मॉल का माहौल खराब हो रहा है और लोग परिवार समेत मॉल आने से कतराने लगे हैं।
ऐसी शिकायतें विधायक रिकेश सेन से करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने लिज़्तोमेनिया बार का लायसेंस रीनिवल न करने की मांग की थी। तत्संबंध में विधायक रिकेश सेन ने शीघ्र कड़ा एक्शन लेने का आश्वासन शिकायतकर्ताओं को दिया था। उन्होंने इस बावत सीएम सहित आबकारी अधिकारियों से भी चर्चा की है। नतीजतन अप्रैल महीने से लिज्तोमेनिया बार का लायसेंस रीनिवल न किए जाने की पूरी संभावना नजर आ रही है।