सीजी भास्कर, 22 फरवरी। नाबालिग छात्रा और उसकी सहेली का कई दिनों से एक साथ तीन युवक पीछा करते हुए उनको धमकाते हुए फ्रेंडशिप करने दबाव बना रहे हैं। यह मामला उत्तर प्रदेश के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी का है। जहां छात्रा को रास्ते से आते-जाते तीन युवक परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि छात्रा के ऊपर तेजाब डालने की धमकी भी आरोपी दे रहे हैं। पिता की शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी ने एक नामजद सहित तीन के खिलाफ उनकी बेटी को परेशान करते हुए दोस्ती न करने पर तेजाब डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी उनकी15 वर्षीय बेटी को कॉलेज जाते समय परेशान करते हैं और अब तेजाब डालने की धमकी दे रहे हैं। इस बात से परेशान पिता ने पुलिस से कहा है कि उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ प्रतिदिन कॉलेज जाती है। लम्बे समय से मधूगढ़ी निवासी एक नामजद युवक व दो अज्ञात युवक प्रतिदिन उसका पीछा करते हैं। आए दिन छेड़खानी करते हैं। गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं और फ्रेन्डशिप करने बोलते हैं। दो दिन पहले बेटी व उसकी सहेली ने घर पर बताया कि तीन लड़के रास्ते में उनको परेशान करते हैं और कहते हैं कि अगर हमसे फैन्डशिप नहीं की तो हम तुम्हारे ऊपर तेजाब डाल देगें और हम नस काट लेगें। परिजन जब बेटियों के पीछे गए तो तीन में से एक लड़का अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गया। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऐसे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।