सीजी भास्कर, 25 फरवरी। एक निजी स्कूल में क्लास 8th के स्टूडेंट्स ने वाशरूम में धमाका कर दिया है। घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक निजी स्कूल की है। वॉशरूम में धमाका करने के मामले में कक्षा 8वीं के पांच छात्रों की साजिश सामने आई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रों ने अपनी महिला शिक्षक से नाराज होकर उन्हें निशाना बनाने के लिए यह योजना बनाई थी।
घटना के CCTV फुटेज की मदद से 23 फरवरी को चार छात्रों को हिरासत में लिया गया जबकि पांचवां छात्र किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ है। पुलिस ने सभी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया। घायल छात्रा को बर्न एंड ट्रामा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस घटना की आगे जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं छात्रों को किसी बाहरी व्यक्ति ने तो उकसाया नहीं था। छात्रों की यह घटना सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।
आपको बता दें कि 21 फरवरी को हुए इस धमाके में एक कक्षा 4 की छात्रा घायल हो गई थी जो कि इस हमले का टारगेट नहीं थी। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि छात्रों ने ऑनलाइन वीडियो देखकर सोडियम मेटल के पानी से संपर्क में आने पर विस्फोट करने का तरीका सीखा और इसके बाद एक छात्रा ने अपने रिश्तेदार के आईडी से ऑनलाइन सोडियम मेटल खरीदा और इसे वॉशरूम के फ्लश टैंक में लगा दिया। जब चौथी कक्षा की छात्रा ने फ्लश दबाया, तो विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर स्कूल के शिक्षक व स्टाफ मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।