सीजी भास्कर, 28 फरवरी।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए गांव से आई छात्रा को शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, छाल थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती रायगढ़ में कॉलेज में पढ़ने आई थी। यहां चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए में रहकर वह अपनी पढ़ाई कर रही थी।
तभी खरसिया क्षेत्र के ग्राम चोढ़ा में एक शादी कार्यक्रम में जब वह शामिल होने गई, तो उसकी मुलाकात चोढ़ा निवासी भुवनेश्वर राठिया 24 साल से हुई।
उसके कुछ दिन बाद भुवनेश्वर और युवती के बीच मोबाइल में बातें होने लगी। तब भुवनेश्वर उसके किराए के मकान में नवंबर महीने में मिलने पहुंचा। इसके बाद उसने वहां शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
शादी से कर दिया इनकार इसके बाद जनवरी 2025 तक आरोपी कई बार युवती के साथ संबंध बनाता रहा। जब युवती ने उसे शादी के लिए कहा, तो भुवनेश्वर ने शादी करने से इनकार कर दिया। इससे युवती काफी परेशान हो गई और गुरुवार की शाम को पीड़िता ने चक्रधर नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर उसके घर में दबिश दी और भुवनेश्वर को हिरासत में लेकर थाना लाए। जहां मेडिकल जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।