सीजी भास्कर, 2 मार्च |
इंदौर में मध्य प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एण्ड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2025 का 3 मार्च को आखिरी दिन है। 28 फरवरी से लाभ गंगा गार्डन में शुरू हुए इस एक्सपो में युवा उद्यमियों के लिए ढाई सौ से ज्यादा स्टॉल हैं।
चार दिनी इस भव्य एक्सपो में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि और नवाचार प्रेमियों को एक ही मंच पर लाने का अवसर प्रदान किया गया है। यह आयोजन पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में फ्यूचर कम्युनिकेशन इवेंट एंड एग्जीबिशन प्रा. लि. द्वारा आयोजित किया गया है।
एक्सपो में एक जिला, एक उत्पाद (ODOP) योजना, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट) व हथकरघा (हैंडलूम), पैकेजिंग उद्योग, सौर ऊर्जा (सोलर) और ऊर्जा क्षेत्र,औद्योगिक मशीनरी और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।
एक्सपो में बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने नए उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। आगंतुकों को एक्सपो में बड़ी मशीनों को वास्तविक समय में काम करते देखने का अवसर मिल रहा है। इससे वे औद्योगिक प्रक्रियाओं को और बेहतर समझ सकेंगे। एक्सपो में 250 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें कच्चा माल, मशीन पार्ट्स, अत्याधुनिक औद्योगिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
मुंबई, दिल्ली सहित देश के सभी प्रमुख महानगरों से बड़े उद्योग समूह और निर्माता इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से भी प्रमुख उद्योगपति अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। प्रदर्शनी में विजिटर्स के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।