सीजी भास्कर 10 मार्च । बिहार में शादी (West Champaran Bride) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पश्चिम चंपारण में शादी में दूल्हा फर्जी इंजीनियर था. इसके अलावा शादी के जेवर भी नकली थे और दूल्हे का पिता भी नकली ठेकेदार थे. ऐसे में इस झोलमाल में बेचारे रिश्तेदार बेमतलब घंटों तक बंधक बने रहे. घटना नगर के वार्ड नौ की है. मामले में पंचायत जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शादी (West Champaran Bride) में लड़के वालों ने शादी में कन्यादान के वक्त लड़की वालों से दहेज के बकाए रुपए की. लड़की ने इस बात से नाराज होकर शादी से इंकार कर दिया.
पुलिस ने बताया कि लड़की से शादी (West Champaran Bride) से इंकार करने के बाद लड़की पक्ष ने रामनगर के विलासपुर गांव निवासी दुल्हा हिमांशु कुमार, उसके पिता सुभाष साह समेत सात लोगों को बंधक बना लिया. नगर के वार्ड नौ की एक लड़की की शादी रामनगर के विलासपुर गांव में तय हुई थी.
पुलिस ने बताया कि 7 मार्च को धूमधाम से बारात आई थी. ऐसे में लड़की वालों ने वर पक्ष का अच्छे से स्वागत किया.इंजीनियर होने का मांगने लगे प्रमाणशादी में जयमाल की रस्म हुई, इसके बाद कन्या दान के वक्त लड़के के पिता ने बकाए दहेज के दस हजार रुपए की मांग कर दी. ऐसे में बहुत देर समझाने के बाद भी लड़के वाले नहीं मानें.
इसी दौरान लड़की पक्ष के लोगो की नजर गहनों पर पड़ी और उन्हें शक हुए. इसके बाद जांच में सभी गहने नकली निकले. इसपर लड़की पक्ष के लोग भी भड़क गए और लड़के के इंजीनियर होने का प्रमाण मांगने लगे.
इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोग टालमटोल करने लगे. ऐसे में लड़की को जब इसकी भनक लगी तो उसने साफ तौर पर शादी से इंकार कर दिया.
कमरे में बंद कर बना लिया बंधकलड़की पक्ष के लोगों ने इसके बाद दूल्हे और उसके पिता समेत अन्य बारातियों को एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया. साथ ही दहेज में दिए रुपयों की मांग करने लगे.
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की जांच कराई गई है. दोनो पक्ष आपस में पंचायती कर रहे हैं. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.