सीजी भास्कर, 10 मार्च। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पंजाब के प्रभारी भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई तीन स्थित निवास व उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। बघेल के घर ईडी छापेमारी की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनके निवास पहुंचकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। ईडी का छापा की कार्यवाही भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के स्टील कॉलोनी स्थित निवास दुर्ग लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू के द्वारकाधीश कॉलोनी बोरसी स्थित निवास ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह के चरोदा स्थित निवास अभिषेक ठाकुर उर्फ गब्बर के भिलाई-3 स्थित निवास, बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित निवास मनोज राजपूत के नेहरू नगर पश्चिम स्थित निवास, सहेली ज्वेलर्स के सुनील जैन, किशोर राइस मिल के कमल अग्रवाल के बंगलों पर प्रर्वतन निदेशालय की कार्यवाही इस समय जारी है।
दूसरी तरफ भूपेश बघेल के पदुम नगर निवास पर कांग्रेस के लगभग सभी विधायक पहुंच रहे हैं, भूपेश बघेल के पदुम नगर निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सीआरपीएफ के जवानों के बीच कहासुनी भी हुई नतीजतन बंगले पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर छापा मारा है। इस रेड को लेकर पूर्व सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।
जिले में ईडी की कार्यवाही
ईडी की अलग-अलग टीम बिल्डर मनोज राजपूत नेहरू नगर पश्चिम भिलाई, बिल्डर अजय चौहान रामनगर भिलाई, ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह चरोदा, मुकेश चंद्राकर स्टील कॉलोनी दुर्ग, सहेली ज्वेलर्स के संचालक के बैगापारा दुर्ग निवास, अभिषेक ठाकुर उर्फ गब्बर सिंह वसुंधरा नगर भिलाई-3, राजेंद्र साहू के द्वारकापुरी बोरसी दुर्ग निवास, होटल कैम्बियन के संचालक सुनील अग्रवाल के निवास कमला अपार्टमेंट के 3rd फ्लोर मालवीय नगर दुर्ग, ओम साई अग्रवाल मिलर तालपुरी निवास ब्लॉक 103 व 104 सहित भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई-3 स्थित निवास पर छापा कार्रवाई जारी है।
गौरतलब हो कि शराब घोटाला केस में ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को घेरा है। ईडी की टीम ने पूर्व सीएम के भिलाई निवास पर दबिश दी है। ईडी भिलाई-दुर्ग में करीब 14 ठिकानों पर जांच कर रही है। जिनके यहां जांच चल रही है उनमें कांग्रेस नेता, बिल्डर और ठेकेदार हैं। प्रदेश में 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने जांच तेज कर दी है। ईडी की टीम सोमवार की सुबह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पहुंची। ईडी की टीम पांच गाडिय़ों में आई थी। ईडी ने एक प्रेस नोट में बताया कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल शराब घोटाले के लाभार्थियों में शामिल रहे हैं। लिहाजा उनके यहां जांच पड़ताल चल रही है।