सीजी भास्कर 10 मार्च हैदराबाद: तेलंगाना के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) पर इंडिगो का विमान दूसरे विमान से टकराने से बाल-बाल बचा. घटना रविवार सुबह की बताई गई है. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.बताया जाता है कि इंडिगो एयरलाइन की उड़ान (6E-6973) 150 यात्रियों को लेकर गोवा से विशाखापत्तनम जा रही थी, यह फ्लाइट यहां पर रुकने वाली थी.
अधिकारियों ने बताया कि जैसे की विमान एयरपोर्ट के पास पहुंचा तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने प्लेन को लैंडिंग की अनुमति दे दी. लेकिन जैसे ही पायलट ने हाइड्रोलिक लैंडिंग गियर सेट किया और प्लेन को लैंड किया, उसने उसी रनवे पर एक और विमान को उड़ान भरने की तैयारी करते देखा.इस पर पायलट ने तुरंत विमान को वापस हवा में उठा लिया, जिससे संभावित दुर्घटना टल गई. वहीं विमान को दोबारा सुरक्षित लैंडिंग से पहले 10 मिनट तक एयरपोर्ट के चारों ओर चक्कर लगाने पड़े. इस संबंध में एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद यात्रियों और एयरपोर्ट के अफसरों ने राहत की सांस ली. हालांकि इंडिगो का विमान कुछ देर रुकने के बाद बिना किसी परेशानी के विशाखापत्तनम के लिए रवाना हो गया. इस बीच घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इंडिगो से जुड़ी हाल की घटनाएंबता दें कि इससे पहले हैदराबाद एयरपोर्ट पर चेन्नई से आया एक कार्गो विमान खराब लैंडिंग गियर के साथ उतरा था. इस दौरान पायलट ने एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिसे एटीसी ने मंजूर कर लिया और रनवे को खाली कर दिया था. वहीं शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरबस ए321 विमान का पिछला हिस्सा लैंडिंग के दौरान रनवे से टकरा गया था. इसके बाद डीजीसीए एयरलाइन के लिए पिछले दो सालों में हुई ऐसी पांच घटनाओं की जांच कर रहा है