सीजी भास्कर 10 मार्च मध्यप्रदेश के भोपाल में विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने इकट्ठा हुए. रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का मंच टूट गया. मच टूटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग चिल्लाने लगे. मंच टूटने की वजह से 7 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए हैं.
घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी हैं. इसमें जीतू पटवारी, हरीश चौधरी, राजीव सिंह भी शामिल हैं.इस हादसे में कई महिला कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया. एंबुलेंस के सही समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों एक-दूसरे के निजी वाहने के जरिए अस्पताल पहुंचना पड़ा.किसानों का प्रदर्शन हुआ तेजजैसे ही प्रदर्शन के दौरान मंच टूट गया. कांग्रेसियों का प्रदर्शन और तेज हो गया. किसानों का प्रदर्शन ज्यादा बड़ा रूप न ले इसके लिए मौके पर पुलिसकर्मियों ने वाटर कैनन के साथ टियर स्मोक गैस की भी व्यवस्था की थी.
मौके पर प्रदर्शनकारी इतनी ज्यादा संख्या में मौजूद वो पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गए. मौके पर मौजूद फोर्स को काफी मुश्किल उठानी पड़ी.पुलिस पहले से लोगों को रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब मंच टूट गया तो कांग्रेस के नेताओं में आक्रोश देखने को मिला. उनका प्रदर्शन और तेज हो गया. अपने-अपने हाथों में झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनका हंगामा भी तेज हो गया.
प्रशासन पूरी तरह से उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इसमें मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारी प्रशासन की ओर आगे बढ़ रहे थे.यहां पर मंच को सुबह से ही सजाया जा रहा था, फिर भी अचानक के मंच टूटने से सभी हैरान थे. पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे थे. जीतू पटवारी बोले जारी रहेगा ऐसा प्रदर्शन उठते रहेंगे किसानों के मुद्दे.