रायपुर , 11 मार्च 2025 :
रायपुर के पुराने नगर निगम बिल्डिंग के मलबे में आग लग गई है। बिल्डिंग के आसपास बड़ी मात्रा में कचरे के ढेर होने से आग तेजी से फैल गईं। जिसके बाद आसपास मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। यह पूरा मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है की घटना 12:30 बजे करीब की है। पुराने नगर निगम की बिल्डिंग के मलबे में अचानक आग लग गई। मलबे में बड़ी मात्रा में कचरे का ढेर था। जिससे आग तेजी से फैलने लगी। आसपास मौजूद दुकानदारों ने जब आग को देखा तो उन्होंने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
हादसा बाजार के पास होने की वजह से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में देरी हुई। हालांकि आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया गया।
आग लगने की वजह साफ नहीं
फिलहाल कचरे के ढेर में आग कैसे लगी है साफ नहीं हो पाया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के आसपास पूछताछ कर घटना की जांच में जुटी है।