बरेली , 12 मार्च 2025 :
Uttarakhand Police उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली में छापेमारी की और 25 तस्करों और सप्लायर्स से पूछताछ की । इस कार्रवाई से ड्रग माफिया में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को घर से उठाकर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
पांच घंटे के आपरेशन में बरेली में जाकर 25 तस्करों और सप्लायरों से पूछताछ के बाद भले ही उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया हो, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई राज्य के साथ ही अन्य प्रदेशों के ड्रग्स सप्लायरों को एक चेतावनी है कि उत्तराखंड में मादक पदार्थ की तस्करी की तो उन्हें घर से उठा ले जाएंगे। जिसके बाद से ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस की ओर से की जा रही ड्रग्स माफिया में कार्रवाई का इंटरनेट मीडिया में खूब चर्चा हो रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को पूरा करने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस छह माह में 150 से अधिक ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर करोड़ों का मादक पदार्थ पकड़ चुकी है। साथ ही छह से अधिक तस्कराें को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है।
इसी कड़ी में रविवार देर रात ऊधम सिंह नगर पुलिस ने उत्तराखंड में मादक पदार्थों के सप्लाई करने वाले सबसे बड़े गढ़ बरेली के अगरास और फतेहगंज पश्चिमी में कार्रवाई की थी। जिसमें यूपी के मादक पदार्थों के सप्लायरों और तस्करों की गिरफ्तारी को ऊधम सिंह नगर से 50 से अधिक वाहनों में गए 300 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने पांच घंटे में मिशन पूरा किया था।
शस्त्रों से लैस पुलिस कर्मियों ने चिह्नित सप्लायर और तस्करों के घरों की घेराबंदी कर उन्हें भागने का मौका नहीं दिया। इस दौरान करीब दो घंटे बरेली के अगरास और फतेहगंज पश्चिमी से 25 लोगों को पकड़कर लाया गया। कार्रवाई इतनी गुप्त थी कि यूपी पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी थी। हालांकि लाए गए सभी लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें स्वजन के सुपुर्द कर दिया
माना जा रहा है कि ऊधम सिंह नगर पुलिस की यह कार्रवाई उत्तराखंड में ड्रग्स तस्करी से जुड़े लोगों के साथ ही यूपी समेत अन्य राज्यों के सप्लायर और तस्करों के लिए एक चेतावनी है। जिसमें ऊधम सिंह नगर पुलिस का सख्त संदेश है कि उत्तराखंड में ड्रग्स की तस्करी में संलिप्तता मिली तो उन्हें घर से उठाकर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
सप्लायर और तस्कराें के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर
रुद्रपुर: बरेली के अगरास और फतेहगंज पश्चिमी में दबिश देकर मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 25 लोगों को भले ही पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। लेकिन उनसे जुड़े यूपी और उत्तराखंड के तस्कराें तक अब पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके लिए बरेली से पकड़कर ऊधम सिंह नगर लाए गए सप्लायर और तस्करों का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो सीडीआर मिलने के बाद कई तस्करों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। ऊधम सिंह नगर पुलिस के तीन सौ जवानों ने रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में बरेली के अगरास और फतेहगंज पश्चिमी में दबिश दी। जहां पूर्व में चिह्नित करीब 25 मादक पदार्थों के सप्लायर और तस्करों को पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पुलभट्टा थाने ले आई। जहां पुलिस अधिकारियों के साथ ही एसओजी ने पूछताछ की।