सीजी भास्कर, 12 मार्च । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली है। दुबई में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, जिससे उसने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया
अब फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम (Indian Team) का अगला लक्ष्य क्या होगा। बता दें कि भारतीय टीम को अब 3 महीने की लंबी छुट्टी मिली है, इस दौरान उसे कोई अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप या सीरीज नहीं खेलनी है।
कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को 9 महीने में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी दिलाने के बाद मुंबई लौट आए हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में अपनी टीमों से जुड़ने से पहले एक हफ्ते का विश्राम मिलेगा।
दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के कारण खिलाड़ियों ने आराम करने को प्राथमिकता दी है। बीसीसीआई भी किसी प्रकार का सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना नहीं बना रहा है, जैसा कि उसने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम के स्वदेश लौटने पर किया था।
इंग्लैंड दौरे के साथ शुरू होगा दो साल का चुनौतीपूर्ण चक्र (Indian Team)
जुलाई में टी20 विश्व कप जीत के साथ राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का अंत होने के बाद गौतम गंभीर को राष्ट्रीय टीम की कमान संभाले हुए 8 महीने हो चुके हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत ताजी हवा के झोंके की तरह आई है और ‘गुरु गंभीर’ को बड़ी तस्वीर का विश्लेषण करने का मौका मिलेगा क्योंकि अगले दो महत्वपूर्ण वर्षों में भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव की उम्मीद है.
गंभीर अब ऐसे दौर में पहुंचेंगे जहां उनके सामने तीन अलग-अलग चुनौतियां होंगी, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड के टेस्ट दौरे से होगी. यह हमेशा की तरह आईपीएल के बाद होगा जिसमें तैयारी के लिए बिल्कुल भी समय नहीं होगा.
IPL के महाकुंभ में उतरेंगे खिलाड़ी (Indian Team)
इसका मतलब है कि खिलाड़ियों के पास आराम करने का भी समय नहीं है। उन्हें अब टी20 क्रिकेट के महाकुंभ, यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन की तैयारी में जुटना होगा। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जबकि फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
पिछले सीजन की तरह इस बार भी IPL में 10 टीमें भाग लेंगी। इन टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल सहित कुल 74 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले भारत के 13 विभिन्न स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार, भले ही भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर हो, लेकिन खिलाड़ियों को कोई आराम नहीं मिलेगा।
गंभीर की दूसरी प्रमुख चुनौती 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाला टी20 विश्व कप है, जहां सूर्यकुमार यादव की टीम अपने खिताब की रक्षा करने के लिए उतरेगी। इसके बाद, सबसे बड़ी चुनौती 2027 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाला वनडे विश्व कप होगा।
भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी (Indian Team)
भारतीय टीम की अगली सीरीज तीन महीने बाद, जून-जुलाई 2025 में होगी। इस दौरे के दौरान, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स में आयोजित किया जाएगा।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून, पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई, दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई, तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई, चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त, पांचवां टेस्ट, द ओवल